पाकिस्तान : इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से राहत, शीर्ष अदालत ने तत्काल रिहाई के दिए आदेश…

इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने दो दिनों तक पाकिस्तान में जमकर हंगामा काटा और आगजनी की. इमरान के समर्थकों द्वारा हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भारी सैनिकों को तैनात किया गया था. खान को बुधवार को भ्रष्टाचार के आरोपों में आठ दिनों के लिए हिरासत में भेज दिया गया था.

गुरूवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कड़ी सुरक्षा के बीच शीर्ष अदालत में पेश किया गया. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए उन्हें तत्काल रिहा करने के आदेश दिए. शीर्ष अदालत के इस फैसले को इमरान खान के लिए एक बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है.

इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने दो दिनों तक पाकिस्तान में जमकर हंगामा काटा और आगजनी की. इमरान के समर्थकों द्वारा हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भारी सैनिकों को तैनात किया गया था. खान को बुधवार को भ्रष्टाचार के आरोपों में आठ दिनों के लिए हिरासत में भेज दिया गया था.

इस मामले के जानकारों ने इमरान खान के खिलाफ घटित इस पुरे घटनाक्रम को पकिस्तान की सेना के खिलाफ अवज्ञा के एक दुर्लभ अभियान की परिणति माना. इमरान की गिरफ्तारी के बाद पकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात बन गए थे.

खान के समर्थकों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ जगह-जगह आंदोलन किये. यहां तक की प्रधानमंत्री आवास तक को आग के हवाले कर दिया गया था. बहरहाल, इमरान को शीर्ष अदालत से राहत मिली है. अब देखना ये है कि पाकिस्तान में हालात कब तक सामान्य होते हैं.

Related Articles

Back to top button