पल्लवी पटेल पहुंची वाराणसी, बोलीं- ऐसी घटना से यूपी का कोई भी जिला अछूता नहीं

जातीय जनगणना की मांग अपना दल पहले से करती रही है. बिहार सरकार का स्वागत योग्य कदम है.लॉयन ऑर्डर के नाम पर प्रदेश की जनता को ठगा जा रहा है.प्रशासन के दिमाग से डर निकल चुका है.

वाराणसी-सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल वाराणसी पहुंची. यहां सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने बयान दिया है.देवरिया में हुए नरसंहार को लेकर पल्लवी बोलीं है.

पल्लवी पटेल ने कहा कि ऐसी घटना से यूपी का कोई भी जिला अछूता नहीं है. लॉ एंड ऑर्डर के नाम पर जनता को ठगा जा रहा है. दलित और पिछड़ा सबसे ज्यादा शोषित हो रहे हैं.

जातीय जनगणना की मांग अपना दल पहले से करती रही है. बिहार सरकार का स्वागत योग्य कदम है.लॉयन ऑर्डर के नाम पर प्रदेश की जनता को ठगा जा रहा है.प्रशासन के दिमाग से डर निकल चुका है. दलित और पिछड़ा सबसे ज्यादा शोषित हो रहे हैं. जितनी तेजी से बुलडोजर चला है उतनी तेजी से एक्शन क्यों नहीं होता है.

जातीय जनगणना को लेकर पल्लवी पटेल बोलीं कि जातीय जनगणना की मांग अपना दल पहले से करती रही है.बिहार सरकार का स्वागत योग्य कम है.इसी के साथ महिला आरक्षण बिल को लेकर पल्लवी पटेल ने कहा कि इंडिया गठबंधन की दो मीटिंग्स होने के बाद बीजेपी घबरा गई है.

आनन-फानन में महिला आरक्षण बिल पास कराया गया. अगर महिलाओं के लिए इतना ही सोचते हैं तो मणिपुर की घटना पर चुप्पी क्यों.जनता का ध्यान भटकने के लिए महिला आरक्षण बिल लाया गया है.

Related Articles

Back to top button