पल्लवी पटेल ने ओवैसी से मिलाया हाथ,अखिलेश पर कसा तंज,बोलीं- कन्फ्यूजन दूर करने के लिए हमने M जोड़ा

पल्लवी पटेल ने कहा कि PDA में A को लेकर कन्फ्यूजन था.कभी वो अल्पसंख्यक,कभी अगड़ा हो गया.तो कभी ऑल हो गया.

लखनऊ- अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने AIMIM के ओवैसी के साथ हाथ मिला लिया है.और इसी के साथ यूपी के राजनीति गलियारों में हलचल बढ़ गई है.इस साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पल्लवी पटेल ने कई चुनावी मुद्दों पर बात की.साथ ही पल्लवी पटेल ने अखिलेश यादव पर तंज भी कसा.पल्लवी पटेल की अपना दल (कमेरावादी) और असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली AIMIM ने गठबंधन की घोषणा की है. गठबंधन में प्रेमचंद बिंद की प्रगतिशील मानव समाज पार्टी और राष्ट्रीय उदय पार्टी जैसी अन्य पार्टियां भी शामिल हैं.

पल्लवी पटेल ने कहा कि PDA में A को लेकर कन्फ्यूजन था.कभी वो अल्पसंख्यक,कभी अगड़ा हो गया.तो कभी ऑल हो गया.कन्फ्यूजन दूर करने के लिए हमने M जोड़ा है.PDM का मतलब पिछड़ा-दलित-मुसलमान है.

वहीं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम उनके(पल्लवी पटेल) साथ हैं. जब हमारी पहली मुलाकात हुई थी तब हमने कहा था कि इस लड़ाई को सिर्फ लोकसभा चुनाव तक नहीं रखना चाहिए बल्कि इसे आगे लेकर जाना चाहिए. हमें उम्मीद है कि यह जो गठबंधन बना है उसे हम आगे लेकर जाएंगे और उत्तर प्रदेश की जनता इसका साथ देगी.

Related Articles

Back to top button