पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को किया फ्लैग ऑफ, कहा- पिछले 9 वर्षों में हुए अभूतपूर्व कार्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना. इसके अलावा पीएम ने डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखी और कोच्चि वाटर मेट्रो व विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम ने जनसभा को भी संबोधित किया.

तिरुवनंतपुरम्- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना. इसके अलावा पीएम ने डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखी और कोच्चि वाटर मेट्रो व विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम ने जनसभा को भी संबोधित किया.

पीएम मोदी ने कहा अभी तक जितनी भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चली हैं, उनकी एक विशेषता यह भी है कि वो हमारे सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यटन स्थलों को भी जोड़ रही है. केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन भी नॉर्थ केरल को साउथ केरल से जोड़ेगी. आधुनिक सुविधाओं से लेस यह ट्रेन पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना तेज गति से यात्रा का शानदार अनुभव देगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 9 वर्षों के कार्यकाल को लेकर कहा कहा कि 9 वर्षों में भारत में कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अभूतपूर्व स्पीड और स्केल पर काम किया जा रहा है. इस साल के बजट में भी हमने 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक इंफ्रा पर खर्च करना तय किया है.

पीएम ने कहा-हमारी सरकार सहकारी संघवाद पर बल देती है, राज्यों के विकास को देश के विकास का सूत्र मानती है. केरल का विकास होगा तो भारत का विकास और तेज होगा. हम इस सेवा भावना के साथ काम कर रहे हैं. पीएम ने कहा सड़क हो, रेल हो, ये अमीर-गरीब, जाति-मत-पंथ में भेद नहीं करते. सभी इसका उपयोग करते हैं. यही सही विकास है. यही एक भारत श्रेष्ठ भारत के भाव को सशक्त करता है और यही हम आज भारत में होते हुए देख रहे हैं.

Related Articles

Back to top button