PM मोदी आज काशी को देंगे 1600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रखेंगे आधारशिला

सबसे पहले आज पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय जाएंगे. जहां प्रधानमंत्री 5000 महिलाओं से संवाद करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर महिलाओं के साथ चर्चा करेंगे. महिलाओं के साथ पीएम की ये चर्चा लगभग 40 मिनट तक चलेगी. आज ही वाराणसी में पीएम मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज काशी दौरा है. शनिवार को प्रधानमंत्री का काशी दौरा 2024 लोकसभा चुनाव के लिहाज से भी बेहद अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी आज काशीवासियों को लगभग 1600 करोड़ रुपए विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देने वाले है. वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के आज कई कार्यक्रम तय है.

सबसे पहले आज पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय जाएंगे. जहां प्रधानमंत्री 5000 महिलाओं से संवाद करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर महिलाओं के साथ चर्चा करेंगे. महिलाओं के साथ पीएम की ये चर्चा लगभग 40 मिनट तक चलेगी. आज ही वाराणसी में पीएम मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे.

वाराणसी में आज पीएम मोदी अटल आवासीय विद्यालय का भी लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी के गंजारी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी आज गंजारी स्तिथ अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम निर्माण का भूमि पूजन भी करेंगे. इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के कई दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल होंगे.

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सचिन तेंदुलकर, कपिल देव व रवि शास्त्री शामिल होंगे. इसके बाद पीएम मोदी गंजारी से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जायेंगे. गंजारी में ही पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उम्मीद है कि पीएम मोदी का संबोधन नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लेकर केंद्रित हो सकता है.

Related Articles

Back to top button