PM Modi बुलंदशहर से लोकसभा चुनाव की भरेंगे हुंकार, प्रधानमंत्री का पश्चिमी यूपी से आगाज क्यों ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के शुभारंभ के बाद अब कल आने वाली 25 तारीख को जनपद बुलंदशहर से लोकसभा चुनावों की तैयारी का बिगुल फूंक दिया है.

Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के शुभारंभ के बाद अब कल आने वाली 25 तारीख को जनपद बुलंदशहर से लोकसभा चुनावों की तैयारी का बिगुल फूंक दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल लोकसभा चुनावी रैली का आगाज करेंगे. 22 तारीख को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और दिव्या पूजा के बाद मोदी पहली जनसभा को संबोधित करने सबसे पहले जनपद बुलंदशहर आ रहे हैं. ऐसे में ठीक 10 साल पहले पीएम 2014 में भी लोकसभा चुनावी रैली की शुरुआत जनपद बुलंदशहर से ही की थी.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारी की जायजा लेने के लिए आज प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी जनपद बुलंदशहर पहुंचे. यहां पर सीएम योगी और प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री की रैली की तैयारी का जायजा लिया. वहीं जिला भाजपा कार्यकारिणी के साथ बैठकर रैली की रूपरेखा पर भी बात की. भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि आने वाले कल में नरेंद्र मोदी बुलंदशहर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. वहीं इंडिया गठबंधन के लखनऊ से सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के सरकार बनाने और उसके बाद मंदिर बनाने के बयान दिया है.

उन्होंने कहा कि ये सभी पार्टी अभी कंफ्यूज है, सपा और कांग्रेस पार्टी ने हमेशा भगवान राम के अस्तित्व को नकारने का काम किया है, निहत्थे कार सेवकों का संहार किया है और बीच-बीच में जिस प्रकार हमारे धार्मिक ग्रंथो के बारे में, धार्मिक साहित्य के बारे में, साधु संतों के बारे में अभद्र टिप्पणी की है. कांग्रेस के लोग जो करते हैं इस उत्तर प्रदेश जनता सब जानती है और इसका मुंहतोड़ जवाब लोकसभा चुनाव में देश की जनता देगी मुझे लगता है की राजनीति क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को ऐसे बयानबाजी से बचना चाहिए, आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता भारी मत से भाजपा को जीत दिलाएगा.

Related Articles

Back to top button