UP: पुलिस ने बाइक लिफ्टर गैंग का किया खुलासा, 5 शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की 7 बाइक बरामद

शाहजहांपुर पुलिस ने शातिर ऑटो लिफ्टर गैंग का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने 5 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से चोरी की 7 मोटरसाइकिल और भारी तादाद में मोटरसाइकिल के कटे हुए पार्ट्स बरामद किए है। इसके अलावा पकड़े गए चोरों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गए चोरों को जेल भेज दिया है।

क्राइम डेस्क. शाहजहांपुर पुलिस ने शातिर ऑटो लिफ्टर गैंग का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने 5 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से चोरी की 7 मोटरसाइकिल और भारी तादाद में मोटरसाइकिल के कटे हुए पार्ट्स बरामद किए है। इसके अलावा पकड़े गए चोरों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गए चोरों को जेल भेज दिया है।

दरअसल थाना जलालाबाद क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की हो रही घटनाओं ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था। जिसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिर का जाल बिछाया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने पुरैना गांव की मेन रोड पर शेखर और रोहित नाम के दो युवकों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने बाद में पांच और मोटरसाइकिल बरामद की।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि इनके तीन और साथी ईश्वर दयाल, सरमोद और रोहित शर्मा गैंग बनाकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पकड़े चोर शहर से बाइक चोरी करके लाते थे और उनके पार्ट्स को अलग करके उसकी बिक्री करते थे। फिलहाल पुलिस ने पांचों शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई है। साथ ही तमंचा भी चोरों के पास से बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button