मेरठ लोकसभा सीट पर सियासी पारा हाई, सुनीता वर्मा ने सपा से कर दिया नामांकन

बता दें कि सुनीता वर्मा ने सपा से नामांकन किया है.पति योगेश वर्मा के साथ सुनीता कलेक्ट्रेट पहुंची थीं. आज ही समाजवादी पार्टी से सुनीता को टिकट मिला है

मेरठ- लोकसभा चुनाव की वजह से उत्तर प्रदेश में चुनावी मुकाबला दिलचस्प होता हुआ नजर आ रहा है.इस वक्त प्रदेश की मेरठ सीट सियासी अखाड़े में तब्दील हो चुकी है.यहां पल-पल माहौल बदलता हुआ दिखाई दे रहा है.जहां समाजवादी पार्टी ने अतुल प्रधान का टिकट काट दिया है.और मेरठ सीट से सुनीता वर्मा को मौका दे दिया है.

जानकारी के लिए बता दें कि सुनीता वर्मा ने सपा से नामांकन किया है.पति योगेश वर्मा के साथ सुनीता कलेक्ट्रेट पहुंची थीं. आज ही समाजवादी पार्टी से सुनीता को टिकट मिला है.अतुल प्रधान का टिकट काटकर सुनीता को टिकट दे दिया गया है.

योगेश वर्मा हेलीकॉप्टर से सिंबल लेकर मेरठ पहुंचे थे.आज मेरठ में नामांकन का आखिरी दिन है.रफीक अंसारी समेत कई नेता नामांकन में मौजूद रहे है.

Related Articles

Back to top button