Prashant Kumar DGP: प्रशांत कुमार होंगे UP के नए DGP, 300 से ज्यादा कर चुके हैं एनकाउंटर

प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह मेरठ के ADG के रूप में भी अपना कार्यभार संभाल चुके हैं उन्हें तीन बार पुलिस पदक मिल चुका है।

डिजिटल डेस्क: उत्तर प्रदेश में नए DGP के नाम का ऐलान हो चूका है। बुधवार यानी 31 जनवरी को स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार को नए कार्यवाहक डीजीपी के रूप में नियुक्त किया गया है, जो 1 जनवरी 2024 से अपना पदभार संभालेंगे। वो मुख्यमंत्री योगी के काफी करीबी अफसर माने जाते हैं। प्रशांत कुमार अभी डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर नियुक्त थें। उन्होंने अपने कार्यकाल में राम मंदिर उद्घाटन जैसे कई जिम्मेदारियों को संभाला है। गौरतलब है कि यह फैसला विजय कुमार के कार्यवाहक डीजीपी पद से रिटायर होने पर लिया गया है।

कौन है IPS प्रशांत कुमार

डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर के प्रमोशन का आदेश यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की ओर से जारी हुआ है जिसका कार्यकाल मई 2025 तक रहेगा। प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह मेरठ के ADG के रूप में भी अपना कार्यभार संभाल चुके हैं। प्रशांत के बहादुरी भरे कामों के लिए उन्हें तीन बार पुलिस पदक भी मिल चुका है। उन्हें 2020 और 2021 में वीरता पुरस्कार से नवाजा गया था।

300 से ज्यादा कर चुके हैं एनकाउंटर

बता दें, अंतरराज्यीय गैंगस्टर शिव शक्ति नायडू के एनकाउंटर के लिए उनको पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था। योगी सरकार ने UP में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रशांत कुमार का चयन एडीजी पद के लिए किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वे अब तक 300 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button