बारिश ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज, शीतलहर के साथ ठंड बढ़ने की संभावना!

उत्तर भारत में फिर से तापमान में गिरावट आई है. वहीं पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है.जिसका असर पूरे मैदानी इलाके में देखने को मिल रहा है.

डिजिटल डेस्क- यूपी में मौसम का मिजाज बदला हुआ है, सोमवार को यूपी के 50 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई. रुक रुक कर हो रही बारिश ने सर्दी को फिर बढ़ा दिया है.उत्तर भारत में फिर से तापमान में गिरावट आई है. वहीं पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है.जिसका असर पूरे मैदानी इलाके में देखने को मिल रहा है. देश के कई राज्यों में तापमान में गिरावट देखी गई है.

अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी तरीके से बर्फबारी होती रही तो शीतलहर और कोहरा दोनों बढ़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में पश्चिमी विभोक्ष के प्रभाव के चलते हल्की हल्की बारिश हुई थी,आने वाले दिनों में देश की राजधानी में फिर से कोहरे की स्थिति बन सकती है.वहीं, 8 फरवरी को तेज हवाएं चलने की संभावना है. IMD के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. और अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग की ओर से ये भी कहा गया कि पछुआ हवाएं खूब चलेगी.लेकिन दिन में धूप फिर भी निकलेगी. और आने वाले 3 दिनों में और बारिश हो सकती है.

Related Articles

Back to top button