चंदौली पुलिस के हत्थे चढ़ी लूटेरी दुल्हन, शादी के बाद नकदी और आभूषण लेकर हुई थी फरार, पुलिस ने महिला सहित 4 लोगों को भेजा जेल

चंदौली जिले के सदर कोतवाली पुलिस ने शादी के नाम पर झांसा देकर नकदी और आभूषण लूटने वाले एक गिरोह का पर्दाफास किया हैं। पुलिस ने गैंग में शामिल एक महिला और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। लोग गैर प्रांत के युवकों से शादी करने के लिए महिला को दुल्हन बनाकर शादी का ढ़ोग करते थे।

क्राइम डेस्क. चंदौली जिले के सदर कोतवाली पुलिस ने शादी के नाम पर झांसा देकर नकदी और आभूषण लूटने वाले एक गिरोह का पर्दाफास किया हैं। पुलिस ने गैंग में शामिल एक महिला और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। लोग गैर प्रांत के युवकों से शादी करने के लिए महिला को दुल्हन बनाकर शादी का ढ़ोग करते थे। इसके बाद शादी संपन्न होने पर दुल्हन आभूषण और नकदी लेकर फरार हो जाती थी। गुरूवार को पुलिस लाइन में एएसपी विनय कुमार ने मामले का खुलासा और गिरफ्तारी के बारें में जानकारी दी।

उन्होने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस ने 27 दिसंबर को एक मुकदमा दर्ज किया था। इसमें राजस्थान प्रांत के भरतपुर जिले के नदवई निवासी संजय सिंह ने आरोप लगाया कि सोनू और संजय ने उन्हे शादी कराने के लिए चंदौली बुलाया। जिसके बाद संजय अपने भाई भूपेन्द्र और भाभी पूनम के साथ चंदौली पहुंचा। जिसके बाद लोगों ने पुनम सोनकर से शादी कराया। लेकिन शादी संपन्न होने के बाद राजस्थान लौटने के दौरान सुमन 12 हजार रूपये लेकर बीच रास्ते से ही फरार हो गई।

इसी मामले की जांच के दौरान गुरूवार को पुलिस को सूचना मिली कि शादी का ढ़ोंग रचाकर लोगों को झांसा देने वाले गिरोह के सदस्य सकलडीहा तिराहे के पास ओवरब्रिज के नीचे मौजूद हैं। ऐसे में पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मौके से एक महिला और तीन पुरूषों को दबोच लिया। जिनकी शिनाख्त शहाबगंज कस्बा के संजय राम, रामनगर की सुमन सोनकर, गाजीपुर के नंदगंज निवासी धर्मेन्द्र राम और सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव निवासी अर्जुन राम के रूप में हुई।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम सभी लोग आपस में मिलकर षड़यंत्र रच कर पश्चिमी राजस्थान के युवाओं को शादी कराने के जाल में फंसाते हैं। उनकी शादी कराने की लालच देकर उनमें मोटी रकम लिया जाता है। इसके बाद शादी संपन्न होने पर शाजिस के तहत दुल्हन आभूषण और नकदी लेकर फरार हो जाती हैं। पुलिस टीम में कोतवाल गगनराज सिंह, रावेन्द्र सिंह, राजेश सिंह, अमित मिश्रा, हरेन्द्र यादव शामिल रहे।

रिपोर्ट- रविकान्त सिंह (चंदौली)

Related Articles

Back to top button