Delhi: JNU हॉस्टल में नॉनवेज परोसने को लेकर बवाल, लेफ्ट विंग और ABVP के छात्र आपस में भिड़े, कई छात्र-छात्राएं घायल

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के हॉस्टल में नॉनवेज को लेकर छात्र संगठन आपस में भिड़े गये । लेफ्ट विंग और ABVP के छात्र आपस में भिड़े। इस दौरान दोनो छात्र संगठन के बीच जमकर हाथापाई,मारपीट हुई जिसमें कई छात्रों को चोटें आई है। बता दे कि लेफ्ट विंग ने अरोप लगाया कि ABVP ने खाने में नॉनवेज परोसने का विरोध किया था।

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)  के हॉस्टल में नॉनवेज को लेकर  छात्र संगठन  आपस में भिड़े  गये । लेफ्ट विंग और ABVP के छात्र आपस में भिड़े। इस दौरान दोनो छात्र संगठन  के बीच जमकर हाथापाई,मारपीट हुई जिसमें कई छात्रों को चोटें आई है। बता दे कि लेफ्ट विंग ने अरोप लगाया कि  ABVP ने खाने में नॉनवेज परोसने का विरोध किया था।

इसके साथ ही उन्होंने मेस के सेक्रेटरी के साथ हाथापाई भी की दूसरी ओर ABVP ने आरोप लगाया कि लेफ्ट विंग के छात्र उन्हें रामनवमी की पूजा नहीं करने दे रहे थे। वही इस घटना के बाद JNU प्रशासन और पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई। जिसके बाद JNU प्रशासन मामले की पड़ताल में जुटा है।

वही इस बारें में JNU प्रशासन की तरफ से कहा गया कि किसी भी धर्म के लिए खाने-पीने के लिए कोई पाबंदी नहीं है। और कोई भी किसी की आस्था पर रोक टोक नहीं कर सकता। फिलहाल के लिए JNU की तरफ से ये ही कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button