आसमान से करिए ताजनगरी आगरा का दीदार, 2000 फीट की ऊंचाई से देखिए पूरा शहर

उत्तर प्रदेश के ताजनगरी आगरा में भी पर्यटक अब हॉट एयर बैलून की सवारी कर सकते हैं. आसमान से ताजनगरी आगरा का दीदार कर सकते हैं.

आगरा- एडवेंचर करते हुए बहुत सारे लोगों को दुनिया घूमना पसंद होता है.सुंदर और मनमोहक नजारे देखने के लिए लोग नए-नए तरीके खोजते हैं,हॉट एयर बैलून की सवारी भी इसी लिस्ट में आती है.यूरोप के ऐसे कई देश हैं जो हॉट एयर बैलून की सवारी करवाते हैं,वो भी लोगों को रोमांच भरे सफर का अनुभव कराने के लिए.कई लोग तो दुनिया एक कोने से दूसरे कोने में हॉट एयर बैलून की सवारी करने के लिए खास तौर पर जाते हैं.

पर ऐसा सिर्फ विदेशों में नहीं हमारे देश भारत में भी होता है.जी हां उत्तर प्रदेश के ताजनगरी आगरा में भी पर्यटक अब हॉट एयर बैलून की सवारी कर सकते हैं. आसमान से ताजनगरी आगरा का दीदार कर सकते हैं.ताजमहल समेत पूरे शहर के खूबसूरत और दिल को छु लेने वाले नजारे को देख सकते हैं. पुरानी इमारतों के लुभावने दृश्य देखने एक अलग ही एक्सपीरियंस देता है.

ताजनगरी को हॉट एयर बैलून की सौगात मिली है.आप अब 2000 फीट की ऊंचाई से ताजनगरी आगरा देखकर खुश हो जाएंगे.चलिए अब आपको कुछ ऐसी ही शानदार नजारे हमें भी दिखाते हैं अपने इस वीडियो में…

सुबह का ये सूरज, पानी, शहर की ये हरियाली और कोहरे के बीच में ये नजारा,,,देखकर ही लोग खुश हो जाते है. आपकी उड़ान आकाश में तो होगी ही,हॉट एयर बैलून एडवेंचर आपको मनोरम दृश्य के लिए शहर से ऊपर ले जाएगा.अगर आप काफी भाग्यशाली हैं तो आप दूर से नदी को भी देख सकते हैं.तो अगर आपको भी अनोखे ताज का अनोखा दीदार करना हो तो आप हॉट एयर बैलून की सवारी का लुफ्त जरुर उठाएं.

Related Articles

Back to top button