हिंदू कोई धर्म नहीं..एक धोखा है, स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल

उन्होंने कहा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी कई मुद्दों पर कह चुके हैं कि हिन्दू किसी धर्म का नाम नहीं है। बल्कि यह जीवन जीने की एक कला है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिन्दू धर्म को लेकर एक बार फिर जहर उगला है। उन्होंने कहा कि हिन्दू एक धोखा है। उन्होंने कहा कि 1995 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं है। यह जीवन जीने की एक शैली है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी कई मुद्दों पर कह चुके हैं कि हिन्दू किसी धर्म का नाम नहीं है। बल्कि यह जीवन जीने की एक कला है। पीएम मोदी ने भी इसी तरह के कई बयान दिए हैं। लेकिन इनके बयान पर कोई विवाद नहीं होता। यदि स्वामी प्रसाद मौर्य ने कह दिया तो भूचाल आ जाता है।

मां लक्ष्मी और रामायण को लेकर दे चुके हैं विवादित बयान

स्वामी प्रसाद मौर्य मां लक्ष्मी और रामायण को लेकर भी विवादित बयान दे चुके हैं। इस बयान के बाद से ही स्वामी चर्चा में आए। बीते महीने सपा नेता ने मां लक्ष्मी को लेकर विवादित बयान दिया था। दुनिया में कहीं भी चार हाथ वाले बच्चे पैदा नहीं होते तो मां लक्ष्मी कैसे हो गईं।

बता दें कि स्वामी प्रसाद हिन्दू धर्म के खिलाफ अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इससे पहले वह हरदोई में कहा था कि हिन्दू राष्ट्र के हिमायती सवर्ण रहे हैं। उन्होंने कहा था कि भार न कभी हिन्दू राष्ट्र था, न है और न रहेगा। हिन्दू राष्ट्र की मांग करने वाले देश विरोधी है। 

Related Articles

Back to top button