MCD चुनाव में हार का जिम्मा लेते हुए दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नें पद से सौंपा त्यागपत्र

बीजेपी को हराकर आम आदमी पार्टी ने इस बार एमसीडी में अपनी जीत दर्ज की है. वही 15 साल से सत्ता में बैठी बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है. इसकी जिम्मेदारी लेते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

डिजिटल डेस्क: दिल्ली नगर निगम में बीजेपी को मिली करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसे की पार्टी के आलाकमान ने स्वीकार कर लिया है और आगामी सूचना तक विरेंद्र सचदेवा को दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया है. इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है. आपको बता दें एमसीडी में बीजेपी को करारी हार का मुंह इस बार के चुनाव में देखना पड़ा था.

बीजेपी को हराकर आम आदमी पार्टी ने इस बार एमसीडी में अपनी जीत दर्ज की है. वही 15 साल से सत्ता में बैठी बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है. इसकी जिम्मेदारी लेते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. आपको बता दें कि एमसीडी चुनाव के लिए आदेश गुप्ता समेत तमाम बीजेपी के नेताओं ने चुनावी कंपेन की थी बावजूद इसके बीजेपी को शिकस्त का सामना करना पड़ा.

दिल्ली नगर निगम एमसीडी में बीजेपी पिछले 15 साल से सरकार में थी. इस बार आप का झाड़ू ऐसा चला कि बीजेपी हवा हो गई. आप ने एमसीडी में पहली बार सरकार बनाई है और बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाया है. आप ने कहा कि हम जनता से किए सारे वादे पूरे करेंगे और बीजेपी द्वारा फैलाए गए कूड़े की सफाई करेंगे.

Related Articles

Back to top button