अखिलेश और जयंत में बन गई बात, यूपी में आरएलडी की इतनी सीटें पक्की

समाजवादी पार्टी ने अपने भरोसेमंद सहयोगी आरएलडी के साथ सीट बंटवारा फाइनल कर लिया है. अखिलेश ने जयंत को सात सीटें लड़ने के लिए दी हैं.

लखनऊ- 24 के लोकसभा चुनाव में कम समय बचा है. ऐसे में चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. एनडीए को चुनौती देने के लिए बनी इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर अभी काफी समय से रार चल रही थी, लेकिन अब यूपी में माहौल बदल गया है. सीट शेयरिंग को लेकर यूपी में चल रही जद्दोजहद मानों एक तरीके से खत्म सी होती दिखाई दे रही है,.क्योंकि समाजवादी और आरएलडी के बीच में बात पक्की हो गई है. समाजवादी पार्टी ने अपने भरोसेमंद सहयोगी आरएलडी के साथ सीट बंटवारा फाइनल कर लिया है.

अखिलेश ने जयंत को सात सीटें लड़ने के लिए दी हैं. 2019 में आरएलडी के हिस्से तीन सीटे थी. इस बार आरएलडी को सात सीटें मिली हैं.हालांकि अखिलेश यादव का अभी कांग्रेस के साथ सीट बंटवारा फाइनल नहीं हुआ लेकिन बदले हुए घटनाक्रम के तहत आज समाजवादी पार्टी ने अपना समझौता आरएलडी के साथ फाइनल करके कांग्रेस पर दबाव बढ़ा दिया है. अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी.वहीं जयंत चौधरी ने भी अखिलेश के सोशल मीडिया पोस्ट को शेयर किया.

Related Articles

Back to top button