छात्राओं को गलत तरीके से छूता है शिक्षक, आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण आक्रोशित…

आगरा डीएम नवनीत चहल ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने छात्राओं को यह आश्वासन भी दिया है कि मामले में यथोचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं पीड़ित छात्राओं के परिजनों और ग्रामीणों में शिक्षक पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोश है.

यूपी के आगरा से शिक्षक और छात्रा के रिश्ते को सर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई. यहां शमशाबाद ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय लहरा में हवसी शिक्षक छात्राओं से अश्लील हरकते करता था. कुछ छात्राओं ने शिक्षक पर आरोप लगाया कि लंच के दौरान उन्हें गलत तरीके से छूता था. छात्राओं ने इसकी शिकायत कई बार प्रधानाचार्य से की लेकिन शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

इसके बाद छात्राओं से डीएम से इस मामले की शिकायत की है. आगरा डीएम नवनीत चहल ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने छात्राओं को यह आश्वासन भी दिया है कि मामले में यथोचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं पीड़ित छात्राओं के परिजनों और ग्रामीणों में शिक्षक पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोश है.

आरोपित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई ना होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया और जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ उन्होंने पहले भी थाने में शिकायत की थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. वहीं शिक्षिकाओं का कहना है कि शिक्षक की हरकतों से वो भी परेशान रहती हैं.

बहरहाल, शिकायत प्राप्त होने के बाद डीएम नवनीत चहल ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर सैंकड़ों ग्रामीण आक्रोश जाहिर कर रहे हैं और कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं.

Related Articles

Back to top button