वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

शिखर धवन वेस्टइंडीज दौरे पर भारत की वनडे सीरीज की कमान संभालेंगे। जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को इस सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है। बता दे कि बुधवार को अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय टीम चुनी है।

शिखर धवन वेस्टइंडीज दौरे पर भारत की वनडे सीरीज की कमान संभालेंगे। जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को इस सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है। बता दे कि बुधवार को अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय टीम चुनी है।

वहीं इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम के कई सीनियर प्लेयर्स विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी को आराम दिया गया है। बताते चले की भारत 22 जुलाई से त्रिनिदाद में तीन वनडे मैच खेलेगा। मैच पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद और टोबैगो में खेले जाएंगे।

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया : शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

Related Articles

Back to top button