गोल इन साड़ी में टर्यूलिप टीम ने मारी बाज़ी, महिलाओं में दिखा गजब का उत्साह

सीनियर मेम्बर एसोसिएशन एवम् नगर निगम के सायुक्त तत्वधान से आयोजित में 12 टीमों ने भाग लिया। 4 टीम सेमीफ़ाइनल में पहुंची। गोल इन साड़ी में टर्यूलिप टीम ने बाज़ी मारी और ट्रॉफी हुई इनके नाम हो गई।

सीनियर मेम्बर एसोसिएशन एवम् नगर निगम के सायुक्त तत्वधान से आयोजित में 12 टीमों ने भाग लिया। 4 टीम सेमीफ़ाइनल में पहुंची। गोल इन साड़ी में टर्यूलिप टीम ने बाज़ी मारी और ट्रॉफी हुई इनके नाम हो गई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में ऑफिसर ऋतु भार्गव नवल विंग एवं दीपिका शर्मा ऑफिसर आर्मी विंग, एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया, चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यश प्रवीण अग्रवालस, नगर निगम से मधु सोलपुरकर, सहायक खेल नोडल अधिकारी विजेता सिंह चौहान, फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव शिववीर भदोरिया, ज़िला तेराक़ी संघ से सचिन पाल, सहायक खेल अधिकारी आयोध्या शर्मा, करुणा स्वतंत्र सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में 2 ऐसी महिलाओं का सम्मान हुआ जो भारतीय लेवल पर हमारे ग्वालियर का नाम रोशन कर रही है। विदुषी पाठक आंतर्ष्ट्रीय बास्केटबॉल्व रेफ़री, अंकिता कैलाशिया जो की सिंगर एवम् कंपोज़र है इनको सम्मानित किया गया। सीनियर मेम्बर एसोसिएशन की चैरपर्सन जेसी अंजली गुप्ता बत्रा ने कहा की हम इसका आयोजन आगे भी करते रहेगे। महिलाओं का उत्साह देखने लायक़ है। सायोजिका नीतू यादव एवं चीफ़ रेफ़री विनय ने बताया वोमेन ऑफ़ द मैच कादम्बरी रही, स्मीता बेस्ट गोल कीपर की ट्राफ़ी से नवाज़ी गई, बेस्ट गेटअप गोल इन साड़ी की ट्राफ़ी बाल ब्लास्टर की टीम के नाम हुयी जिसकी लीडर संगीता अग्रवाल रही। साथ ही एक 75 वर्ष की महिला दलजीत गोल्डन लेडी ट्रॉफी से नवाज़ा गया।

1 गोल दाग कर विनर टीम टर्यूलिप रही कैप्टन तृप्ति भटनागर, 2nd रनर अप टीम शेरनी रही कैप्टन रेखा बाथम, 3rd रनर अप टीम क्वींस कैप्टन प्रीति गुप्ता रही। सीनियर मेम्बर एसोसिएशन से जेसी सत्येन्द्र गुप्ता, कपिल गुप्ता, जगदीश अग्रवाल, अजय शर्मा, सुनील अग्रवाल, अनुपम तिवारी, मनीष बंदिल, रेणु जैन, रुचि गोयल, रश्मी जैन, डॉ गरिमा गर्ग, अंजू गुप्ता, हेमलता गुप्ता, राजेश शिवहरे, मंगेश इंदुलकर, आभार सचिव जेसी राकेश अग्रवाल ने किया।

Related Articles

Back to top button
Live TV