टेलीकॉम कंपनियाँ अपने-अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए रोज नए-नए ऑफर जारी करती रहती हैं। बदलते दौर में रिलायंस जियो और एयरटेल देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियाँ है। इन कंपनियों में अपने ग्राहको को किफायती प्लान उपलब्ध करवाने के लिए हमेशा टकराव देखने को मिलता है।
रिलायंस जियो और एयरटेल दोनों कंपनियाँ अपने प्लान को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। कौन कंपनी अपने ग्राहकों को कम कीमत पर अच्छा प्लान उपलब्ध करवाएगी इस बात पर भी दोनों कंपनियों में आपस में जंग छिड़ी रहती है। किफायती प्लानों की तुलना में रिलायंस जियो अपने प्रतिद्वंदी एयरटेल से थोड़ा सा आगे है।
किफायती प्लानों में जियो के आगे होने का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि जियो के 666 रुपए वाले प्लान में एयरटेल की तुलना में 7 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी के साथ 10.05 जीबी डाटा भी एक्स्ट्र मिलता है। 666 रुपये के प्लान में जियो रोजाना 1.5GB हाई-स्पीड डेटा, 100 एसएमएस के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है तो एयरटेल मे इसी प्लान और सुविधा के साथ केवल 77 दिनों की वैधता मिलती है।