“Pathaan” का विवाद पहुंचा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, उठी “बेशर्म रंग” गाने को फिल्म से हटाये जाने की मांग !

पठान फिल्म को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। फिल्म के गाने बेशरम रंग के बाद राजनितिक गलियारों में रोज एक नई ...

पठान फिल्म को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। फिल्म के गाने बेशरम रंग के बाद राजनितिक गलियारों में रोज एक नई चर्चा छेड़ रहा हैं। अब ये चर्चा राजनेताओं के माध्यम से गुजरते हुए राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गई हैं। RTI एक्टिविस्ट दानिश खान ने एक याचिका दर्ज कराई हैं।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में याचिका दर्ज कराते हुए दानिश खान ने बेशरम रंग गाने को फिल्म पठान से हटाने की मांग की। पूरे देश में पठान फिल्म पर चल रहा विवाद अब एक नए मोड़ पर आ गया हैं। गाने में 15 सेकंड के लिए भगवा रंग के प्रयोग किये जाने के बाद इस गाने को फिल्म से हटाए जाने को लेकर बॉलीवुड भी दो भागों में बंट गया हैं।

बॉलीवुड में एक खेमा इसे हिन्दू धर्म के खिलाफ साजिस बता रहा हैं तो वहीं एक और अमिताभ बच्चन ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन को लेकर परेशानिया आ रही हैं।

गौरतलब हैं कि मध्यप्रदेश के एक मंत्री नरोत्तम मिश्रा के द्वारा इस मुद्दे को पहले उठाया गया था। जिसके बाद देश के कई बड़े नेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं। एमपी के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ‘बेशरम रंग’ गाने का टाइटल भी एक मायने में आपत्तिजनक है। दूषित मानसिकता से बनाया गया है गाना, अभिनेता और अभिनेत्री को हरे और भगवा वस्त्र में आपत्तिजनक तरीके से पहना जाता है.” मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी गाने में पहनावे पर रोष जताया है. “गाने के दृश्य और वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक हैं। भारतीय संस्कृति में ऐसी चीजें स्वीकार्य नहीं हैं।”

पठान, शाहरुख खान की चार साल में बड़े पर्दे पर वापसी का प्रतीक है। एक्शन थ्रिलर में जॉन अब्राहम भी हैं और यह सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसे हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु डब वर्जन में भी रिलीज किया जाएगा। शाहरुख खान के पास पाइप लाइन में जवान और डंकी भी हैं।

Related Articles

Back to top button