वाराणसी में PM MODI के खिलाफ पहले प्रत्याशी का नाम आया सामने, शिवकुमार ने चुनाव लड़ने का किया है ऐलान

वाराणसी। देश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी राजनैतिक दल अब अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने में जुट गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी ने वाराणसी से तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है। वही कांग्रेस और बीएसपी के साथ किसी भी राष्ट्रीय दल ने वाराणसी लोकसभा पर अब तक आपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नही किया है। राष्ट्रीय दलों से पहले वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दक्षिण भारत की युग तुलसी पार्टी ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा किया है। पार्टी के अध्यक्ष शिवकुमार को वाराणसी लोकसभा से प्रत्याशी बनाया गया है। ऐसे में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले पहले प्रत्याशी के रूप में शिवकुमार के नाम की घोषणा हुई है। गाय की रक्षा जैसे मुद्दों को लेकर लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों के ऐलान के साथ ही युग तुलसी पार्टी ने देश के अन्य लोकसभा सीटों पर भी अपने प्रत्याशियों को उतारने की घोषणा किया है।

कौन है शिवकुमार जिन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया है ऐलान

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के बाद दूसरे प्रत्याशी के रूप में शिवकुमार के नाम की घोषणा हुई है। शिवकुमार मूल रूप से तेलंगाना के हैदराबाद शहर के रहने वाले है। शिवकुमार पिछले 5 सालो से गाय की सेवा कर रहे है और गौ शाला चलाते है। गायों की रक्षा के लिए शिवकुमार ने देशभर में मुहिम छेड़ा हुआ है। बूचड़खानों को बंद करने सहित देश में गौ हत्या बंद करने और गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मांग को मुखर रहे है। वाराणसी से युग तुलसी पार्टी के प्रत्याशी शिवकुमार ने बनारस से चुनाव लड़ने को लेकर बताया कि गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने का काम बीजेपी का था, देश में गौ हत्या को रोकने का वादा बीजेपी और खुद पीएम मोदी बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए किया। शिवकुमार का दावा है, कि बीजेपी की सरकार देश में आने के बाद से भारत बीफ़ एक्सपोर्ट में नंबर एक पर पहुंच गया है। शिवकुमार ने बताया कि उनका सिर्फ एक ही एजेंडा है, कि गौ को राष्ट्र माता के रूप में मान्यता दिलाना और इसी मुद्दे को लेकर वह काशी की जनता और काशी के संतो के बीच जाएंगे।

Related Articles

Back to top button