उन्नाव से दुनिया ने देखा भारतीय वायुसेना की ‘ताकत’, यहां जानें कौन से फाइटर जेट हुए शामिल

7 अप्रैल को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों के हवाई पट्टी पर टच डाउन करने का बड़ा ही जबरदस्त नजारा देखने को मिला है।

लखनऊ – आगरा एक्सप्रेस-वे पर भारतीय वायुसेना के तरफ से गजब का कारनामा देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश के उन्नाव से दुनियाभर ने भारत की शक्ति का प्रदर्शन देखा है। जब आसमान भारतीय एयरफोर्स के लड़ाकू विमान के गर्जन से भरा हुआ था। खबर है कि, रविवार यानी 7 अप्रैल को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों के हवाई पट्टी पर टच डाउन करने का बड़ा ही जबरदस्त नजारा देखने को मिला है। एयरफोर्स का ये अभ्यास लगभग डेढ़-घंटे चला, जिसमें कम से कम एक दर्जन लड़ाकू विमानों ने अभ्यास किया है।

बता दें, इस अभ्यास में 2 लड़ाकू विमानों को हवाई पट्टी पर टच डाउन कराया गया तो वहीं 2 की लैंडिंग स्ट्रिप पर करवाई गई। इन फाइटर जेट्स में जगुआर, मिग, मिराज व सुखोई जैसे घातक जेट्स शामिल हैं।

गौरतलब है कि, इस अभ्यास के लिए यहां की एयर स्ट्रिप पर देर शाम तक पानी की बौछार कर उसकी धुलाई की गई थी। साथ ही हवाई पट्टी पर सफेद रंग की लाइन पेंट कर रनवे भी बनाने का काम भी पूरा किया गया। इसके अलावा यहां के एयर स्ट्रिप पर तकनीकी अधिकारियों द्वारा एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम व रेडियो सिग्नल सिस्टम स्थापित किया गया है।

बता दें कि एयरफोर्स की एक्सरसाइज के दौरान एयर स्ट्रिप पर कुत्ता आया है. कुत्ते की वजह से एयरफोर्स की एक्सरसाइज में बाधा पड़ी.एयर स्ट्रिप से कुत्ते को बाहर निकालने में काफी देर मशक्त करते वायु सेना के कर्मी दिख रहे.एयरफोर्स के कर्मियों ने स्ट्रिप से कुत्ते को बाहर भगाया.लखनऊ आगरा-एक्सप्रेस वे की एयर स्ट्रिप पर खंभोली गांव के पास एक्सरसाइज की है.

Related Articles

Back to top button