यूपी: पत्नी की बीमारी के चलते थाने नहीं जा पाया युवक, ट्वीट पर की शिकायत, बौखलाए पुलिस वालों ने कमरे में बंद कर जमकर पीटा

एक तरफ जहां यूपी के डीजीपी स्मार्ट पुलिसिंग की झलक देखने को लेकर प्रयाश कर रहे है। जनता ही सर्वोपरि के ध्येय वाक्य को ध्यान में रखते हुए फरियादियों से थाने में हाथ जोड़कर स्वागत और थाना परिसर में प्रवेश के बाद उन्हें मीठा खिलाकर मेहमान की तरह स्वागत करने जैसी व्यवस्था बना रहे है, तो वहीं उन्नाव पुलिस उनकी इस मुहीम पर पलीता लगा रही है।

मामला लखनऊ से सटे उन्नाव जिले के बीघापुर थाने का है, जहां पर पड़ोसी से विवाद की सूचना युवक को ट्विटर के माध्यम से शिकायत करना महंगा पड़ गया। शिकायत करने से तिलमिलाए एसएचओ पीड़ित को कमरे में ले जाकर पट्टे और लात घूंसो से जमकर पिटाई की। तस्वीरों में देखिए शरीर पर चोट के निशान बयां कर रहे पुलिस की बर्बरता।

पीड़ित ने बताया कि पत्नी को दवा लेने जाने के कारण नहीं जा पाया था थाने। जिसके बाद पड़ोसी से विवाद की सूचना ट्विटर के माध्यम से कर दी थी। जिसके बाद विवाद की सूचना ट्वीट पर देने से पुलिस का फूटा गुस्सा और पीड़ित की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंच कर एसएचओ के खिलाफ शिकायत की।

Related Articles

Back to top button