आज यूपी के कौशांबी और आजमगढ़ दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, पूर्वांचल को देंगे बड़ी सौगात

आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में शुक्रवार यानी आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उत्तर प्रदेश दौरा है। इस दौरान वह 4,567 करोड़ रुपये से अधिक विकास परियोजनाओं और एक संगीत महाविद्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान सूबे के मुखिया सीएम योगी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई है, क्योंकि पार्टी इसे 2024 के चुनावी संग्राम का सेमीफानल मानकर चल रही है। जिसकी तैयारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के यूपी दौरे से मानी जाती है। गृहमंत्री कौशांबी और आजमगढ़ के दौरे पर है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 12 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उसके बाद 12.35 बजे शीतला धाम कौशाम्बी जायेंगे, जहां पूजन- दर्शन के बाद कौशाम्बी महोत्सव का शुभारम्भ करेंगे। इसी के साथ खेल स्पर्धा के विजेताओं को मेडल वितरण करेंगे और कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

कौशाम्बी में होने वाले कार्यकर्म के बाद गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 3.55 बजे आजमगढ़ ग्राम हरिहरपुर पहुंचेंगे। जहां पर आजमगढ़ को बड़ी सौगात देंगे। शाम 4 बजे 4,567 करोड़ रुपये से अधिक विकास परियोजनाओं और एक संगीत महाविद्यालय का उद्घाटन करेंगे। पॉलिटिकल पंडितों का मानना है कि कौशांबी और आजमगढ़ के जरिए बीजेपी दलित और मुस्लिम गठबंधन को तोड़ना चाहती है।

Related Articles

Back to top button