कई घंटो लेट पहुंची ट्रेन, TTE और GRP रहे गायब, इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज ने रेलवे से मांगा जवाब

इस दौरान उनको कई असुविधा हुई है, ट्रेन में TTE और GRP गायब रहे। इस संबध में उन्होने रेलवे से जवाब मांगा है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज गौतम चौधरी ने ट्रेन में असुविधा होने पर पत्र लिखकर जीएम एनसीआर से जवाब मांगा है। जस्टिस गौतम चौधरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से नई दिल्ली से प्रयागराज आ रहे थे, ट्रेन तीन घंटे से ज्यादा देरी से प्रयागराज पहुंची, इस दौरान उन्हे काफी असुविधा का सामना करना पड़ा था।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज गौतम चौधरी ट्रेन नंबर 12802-पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से दिल्ली से प्रयागराज के लिए यात्रा कर रहे थे। इस दौरान उनको कई असुविधा हुई है, ट्रेन में TTE और GRP गायब रहे। इस संबध में उन्होने रेलवे से जवाब मांगा है।

ट्रेन तीन घंटे से ज्यादा लेट थी, बार-बार सूचित करने के बावजूद टी.टी.ई. द्वारा आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु कोच में कोई भी जी.आर.पी. कर्मी नहीं पाया गया, इसके अलावा, बार-बार बुलाने के बावजूद कोई भी पैंट्री कार कर्मचारी उपस्थित नहीं हुआ, इसके अलावा जब पेंट्री कार को कॉल किया गया तो फोन नहीं उठाया गया।

Related Articles

Back to top button