यूएन की संस्था UNFCCC गुजरात के नडियाड में कराएगा LCOY की कॉन्फ़्रेंस, लखनऊ के विकास यादव बतौर डेलीगेट्स होंगे शामिल

Desk : UN की संस्था UNFCCC और YOUNGO जोकि यूनाइटेड नेशन की कंस्टीट्यूएंसी बॉडी है, यूएन हर साल cop करवाता है जिसमें दुनिया भर के देश भाग लेते हैं और अपने अपने आइडियाज़ शेयर करने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण पर संवाद करते हैं । इसी के तर्ज़ पर यूएन की संस्था UNFCCC और YOUNGO मिलकर LCOY नाम की से कॉन्फ़्रेंस करवाते हैं यह कांफ्रेंस दुनिया भर के देशों में होती है जिसमें उस देश के युवा पर्यावरण कार्यकर्ता और चेंजमेकर्स भाग लेते हैं.

भारत में LCOY इस साल गुजरात के नडियाड में होनी है। इस कॉन्फ़्रेंस के लिए लखनऊ के विकास यादव का चयन बतौर डेलीगेट्स हुआ है । LCOY की मीटिंग 23 सितंबर से 25 सितंबर तक होनी है जहां देश भर के कोने कोने से युवा चेंजमेकर्स भाग लेंगे और पर्यावरण संरक्षण पर अपने अपने विचार रखेंगे.

विकास यादव इससे पहले 2018 COP24 पोलैंड में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं । इसके अलावा विकास का चयन cop25 और cop26 में भी हो चुका है और वीज़ा और कुछ निजी कारणों से विकास वहाँ नहीं जा पाये थे.

विकास एक फ़िल्म मेकर्स के साथ साथ पोलिटिकल कंसलटेंट भी हैं । विकास की लघु फ़िल्में संस्कृति, क्लाइमेट चेंज, और एनवायरनमेंट पर आधारित होती हैं । विकास का मानना है कि जबतक इलेक्शन मुद्दों में पर्यावरण और इलेक्शन मैनिफ़ेस्टों में क्लाइमेटचेंज जैसे मुद्दों को जगह नहीं मिलेगी तबतक बदलाव संभव नहीं है । यही वजह है कि विकास उत्तर प्रदेश के नेताओं और अन्य नेता और सरकारों के साथ मिलकर क्लाइमेट चेंज की पालिसी और उससे जुडें मुद्दों पर कन्सल्टेंसी के साथ साथ कैंपेन और नीतियों पर भी काम करते हैं.

वर्तमान में भी विकास देश के अलग अलग नेताओं के साथ काम करने से लेकर गो ग्रीन सेव अर्थ फ़ाउंडेशन के कम्यूनिकेशन ऑफिसर हैं और अनेकों पर्यावरण से सम्बंधित कैंपेन का हिस्सा है.

विकास का मानना है कि पेड़ लगाने से ज़्यादा उसके संरक्षण पर विचार करना होगा, नियम बनाने से ज़्यादा उसपर अमल करने पर ध्यान देना होगा, विकास YOUNGO के कम्युनिकेशन वर्किंग ग्रुप और कृषि ग्रुप के अहम सदस्य भी हैं और समय समय पर पर्यावरण से जुड़ी बातों को टीवी और न्यूज़पेपर के ज़रिए भी रखते रहते हैं.

LCOY की मीटिंग में विकास वाटर और एग्रीकल्चर, इंपैक्ट ऑफ़ क्लाइमेट चेंज एंड लाइवलीहुड जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे । इसके अलावा लॉस एंड डैमेज के साथ साथ एडेप्टेशन जैसे मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे.

Related Articles

Back to top button