
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दावा किया था कि भारत में 2020 से 2021 के बीच 47 लाख मौतें हुई थी। जो दुनिया भर की मौतों का एक तिहाई है और ऑफिशियल आंकड़ों की तुलना में 10 गुना ज्यादा है। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस आकड़ों को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि WHO ने कोविड से होने वाली मौतों का आंकड़ा बताया है।
सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि WHO के आंकड़े BJP सरकार के आंकड़ों से 10 गुना अधिक है। मौतों का आंकड़ा कम दिखाना गंभीर मामला है। ऐसे में संभावित मुआवजे को भी नकार देगी सरकार।
अखिलेश यादव ने कोरोना के समय मौतों के आकड़ों को लेकर सरकार पर जमकर हमलावर हुए। ट्वीट करते हुए लिखा कि WHO ने भारत में कोरोना से हुई मौतों का जो आँकड़ा बताया है वो भाजपा सरकार के आँकड़े से लगभग 10 गुना अधिक है। ये एक गंभीर मामला है क्योंकि अगर सरकारी आँकड़ा कम दिखाया गया है तो इसका मतलब यह है कि सरकार भविष्य में कोरोना-मौतों से जुड़े हुए संभावित मुआवज़े को भी नकार देगी।
बता दें कल विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी किए गए कोविड -19 मौतों की भारतीय संख्या का खंडन करते हुए, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि डब्ल्यूएचओ द्वारा महामारी पर डेटा ‘गलत’ था क्योंकि यह सत्यापित स्रोतों से एकत्र नहीं किया गया था। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां एक प्रेस कॉनप्रेंसमें कहा, कि “डब्ल्यूएचओ कोविड डेटा प्रामाणिक नहीं है।