UP: रक्षाबंधन से पहले मिलावट खोरों पर बड़ी कार्रवाई, मिठाई की दुकानों पर छापेमारी कर खराब घेवर को किया गया नष्ट

आगामी त्यौहार रक्षाबंधन के मद्देनजर मिलावटी मिठाई से लोगो को बचाने के लिए खाद्य विभाग की टीम ने दुकानों पर छापेमारी की है ओर दुकानों से मिठाई के नमूने लेकर खराब मिठाइयो को नष्ट करा दिया है।

बागवत. आगामी त्यौहार रक्षाबंधन के मद्देनजर मिलावटी मिठाई से लोगो को बचाने के लिए खाद्य विभाग की टीम ने दुकानों पर छापेमारी की है ओर दुकानों से मिठाई के नमूने लेकर खराब मिठाइयो को नष्ट करा दिया है।

दरअसल त्यौहार नजदीक आने पर बाजारों में मिलावटी मिठाई बनाई जाने लगती है। जिसके चलते ही मिलावटी मिठाइयो के सेवन से लोगोंको बचाने के लिए डीएम के आदेशों पर आज से खाद्य विभाग की टीम ने तीन दिवसीय अभियान चलाया है।

खाद्य विभाग की टीम ने कोतवाली बागपत क्षेत्र के बाज़ारो में मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की है ओर दुकानों से मिठाइयो के नमूने लेकर खराब हो चुके घेवर ओर अन्य मिठाइयो को नष्ट करा दिया है। वहीं खाद्य विभाग की टीम ने लोगो से अपील की है खराब मिठाइयो के सेवन से बचे ओर अगर किसी भी दुकान पर शक को तो खाद्य विभाग को सूचित करें।

Back to top button