Baghpat News: लाक्षागृह और मजार पर हिन्दू पक्ष को मालिकाना हक, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी बागपत ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। फिलहाल पुलिस हर एक्टिविटी पर निगरानी रखे हुए हैं।

Baghpat News: बागपत सिविल कोर्ट ने लाक्षागृह और मजार विवाद पर फैसला सुनाते हुए सोमवार को हिंदू पक्ष को मालिकाना हक दे दिया हैं। जिसके बाद आज बागपत के बरनावा लाक्षागृह पर पुलिस बल  तैनात है। गुरुकुल , लाक्षागृह और विवादित स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हालांकि मुस्लिम पक्ष की ओर से अभी तक इस फैसले का विरोध नहीं किया गया है। लेकिन संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी बागपत ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। फिलहाल पुलिस हर एक्टिविटी पर निगरानी रखे हुए हैं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल आपको बता दे की बरनावा स्थित लाक्षागृह और मजार को लेकर पिछले 53 सालों से बागपत सिविल कोर्ट में विवाद चल रहा था। लाक्षागृह स्थित एक ढांचे को मजार बताते हुए मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट में वाद दायर किया था। जिसे बीते कल सिविल कोर्ट बागपत ने खारिज कर दिया ।सिविल जज शिवम द्विवेदी ने माना की महाभारत कालीन लाक्षागृह पर मुस्लिम सूफी बदरुद्दीन की कोई मजार नहीं है।

यह टिप्पणी करते हुए कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष का दावा खारिज कर दिया। जिसके बाद हिंदू पक्ष को पूरे लाक्षागृह का मालिकाना हक मिल गया है। कोर्ट के फैसले की संवेदनशीलता को देखते हुए आज लाक्षागृह पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।पीएसी और पुलिस विवादित स्थल पर डेरा डाले हुए हैं ।हालांकि अभी तक इस फैसले का किसी ने भी विरोध नहीं किया और फैसला आने के बाद हिंदू पक्ष ने इसका स्वागत किया है ।हिंदू पक्ष ने बताया की यह महाभारत कालीन स्थल है जिसको कोर्ट ने मान्यता दी है।

रिपोर्ट-विपिन सोलंकी

Related Articles

Back to top button