नोएडा पहुचे यूपी के मंत्री अजित सिंह, सामुदायिक केंद्र का किया निरक्षण, अधिकारियों की लगाई क्लास, दिए जरुरी दिशा निर्देश

नोएडा : एक दिन के भ्रमण पर ग्रेटर नोएडा पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री इलेक्ट्रॉनिक तथा सूचना प्रौद्योगिकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग। जहां उन्होंने सबसे पहले कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनता के वादों का निस्तारण तथा विकास कार्यों के संबंध में निर्देशित किया. उसके बाद बिसरख ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया वहां से निकलने के बाद जलपुरा ओर दादरी के कोट गांव का भ्रमण किया.

उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज गौतम बुद्ध नगर पहुंचे. उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक सूचना प्रौद्योगिक एवं विज्ञान विभाग के अजीत सिंह पाल जहां सबसे पहले जवानों ने उनको सलामी दी उसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारी और पार्टी के पदाधिकारी और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

बैठक में उन्होंने विकास कार्य और जनता की समस्याओं का निस्तारण करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए साथ ही उन्होंने सरकारी अस्पताल के साथ-साथ दो गांवों का भ्रमण किया. जिसके बाद आज रात्रि में गौतम बुध नगर के गौतम बुध विश्वविद्यालय में रात्रि विश्राम करेंगे और सुबह बुलंदशहर के लिए रवाना होंगे.

Related Articles

Back to top button