
इटावा. सपा नेता शिवपाल यादव आज इटावा पहुंचे। रविवार को सैफई पहुंचे शिवपाल यादव ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण और बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान पर खुलकर बातचीत की। इस दौरान शिवपाल यादव ने यूपी की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
सैफई पहुंचे शिवपाल यादव ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा राहुल गांधी ने यात्रा निकालकर अच्छा काम किया। ओबीसी आरक्षण को लेकर शिवपाल यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। शिवपाल ने कहा BJP ओबीसी का आरक्षण खत्म करना चाहती है, आरक्षण बचाने के लिए सड़कों पर संघर्ष करेंगे।
शिवपाल यादव ने सपा में जिम्मेदारी को लेकर कहा कि 2024 में पार्टी जो जिम्मेदारी सौंपेगी उसको निभाएंगे। जो सपा प्रमुख का आदेश होगा उसपर काम करेंगे। हमारे लोगों पर फर्जी मुकदमें दर्ज किए जा रहे। उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं अब संघर्ष होगा। वहीं मायावती के बयान पर शिवपाल यादव ने कहा मायावती किससे मिली हैं ये सब जानते हैं। मायावती की बातों में कोई आने वाला नहीं है।