यूपी STF को मिली बड़ी कामयाबी, वाराणसी में इंटरनेशनल ड्रग स्मगलर गैंग का पर्दाफाश

गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त को मु0अ0सं0 3/2024 धारा 22(सी) NDPS व 34 IPC थाना GRP दीमापुर (नागालैंड) में थाना कैण्ट वाराणसी में दाखिल किया गया।

UP STF को विगत काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में STF के उच्च अधिकारीगण द्वारा एसटीएफ की विभिन्न टीमों द्वारा अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। अभिसूचना संकलन के क्रम में नागालैण्ड पुलिस द्वारा यूपी STF से सम्पर्क कर अवगत कराया गया कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय मादक पदार्थ के तस्करों के गैंग का सदस्य रामानन्द यादव काफी समय से मु0अ0सं0 3/2024 धारा 22(सी) एन0डी0पी0एस0 एक्ट व 34 आई0पी0सी0 थाना जी0आर0पी0 दीमापुर (नागालैंड) में वांछित चल रहा है तथा वाराणसी के आस-पास लुक छिप कर रह रहा है।

इस संबंध में निरीक्षक अमित श्रीवास्तव STF फील्ड इकाई वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। उक्त संबंध में धरातलीय अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली कि रामानन्द यादव उपरोक्त जनपद वाराणसी के थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत सेंट मेरी स्कूल के पास खडा होकर किसी के आने का इन्तजार कर रहा है, यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास करते हुए एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी टीम एवं नागालैंड पुलिस द्वारा विश्वस्त सूत्रों द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँच कर उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह नागालैण्ड में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। इसी दौरान उसका सम्पर्क स्थानीय मादक पदार्थ के तस्करों के साथ-साथ नेपाल के भी मादक पदार्थ के तस्करों से हो गया। नेपाल व देश के अन्य कोने से मादक पदार्थ लाकर अपने गैंग के सदस्यों के साथ नागालैण्ड में बेचता था। इसी दौरान वर्ष 2014 में 5 कि0ग्रा0 डोडा (मादक पदार्थ का प्रकार) के साथ थाना बाराचट्टी जनपद गया (बिहार) में अपने 04 साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ था। जमानत पर छूटने के बाद पुनः अपने गैंग के साथ सक्रिय हो गया।

वर्ष 2024 में इसके गैंग के 02 सदस्यों को मादक पदार्थों के साथ नागालैण्ड पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, जिसमें नेपाल व नागालैण्ड की दो महिलाओं को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया था, परन्तु रामानन्द यादव आदि फरार हो गये थे। इस संबंध में मु0अ0सं0 3/2024 धारा 22(सी) एन0डी0पी0एस0 एक्ट व 34 आई0पी0सी0 थाना जी0आर0पी0 दीमापुर (नागालैंड) पंजीकृत हुआ था, जिसमें वांछित चल रहा था तथा वाराणसी व आस-पास के जनपदों में लुक छिप रह रहा था।

गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त को मु0अ0सं0 3/2024 धारा 22(सी) एन0डी0पी0एस0 एक्ट व 34 आई0पी0सी0 थाना जी0आर0पी0 दीमापुर (नागालैंड) में थाना कैण्ट वाराणसी में दाखिल किया गया। नागालैंड पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त करने की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

रामानन्द यादव पुत्र बनारसी यादव निवासी फुल्ली सोनहरिया, थाना जमानिया, जनपद गाजीपुर उ0प्र0।

गिरफ्तार अभियुक्त से कुल बरामदगी :-  

1- मोबाइल फोन-02 अदद।
2- रूपये 500/-नगद।
2- ए0टी0एम0 कार्ड-01अदद।
3- आधार कार्ड-01अदद।
4- पैनकार्ड-01अदद।

गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक व समय :-

जनपद वाराणसी के थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत सेंट मेरी स्कूल कैन्टोमेन्ट के पास से, दिनांक-09-03-2024

Related Articles

Back to top button