UP Election: मुख्यमंत्री के गृह जनपद मे गरजी मायावती कहा भाजपा सरकार में मुस्लिमों से भेदभाव

मायावती आज मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर पहुंची जहाँ पर उन्होंने मगढ़ ताल के चंपा देवी पार्क में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी उनके साथ यहां पर मौजूद थे. गोरखपुर मे 6वें चरण में मतदान है.

गोरखपुर: बीएसपी सुप्रीमो मायावती आज मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर पहुंची जहाँ पर उन्होंने मगढ़ ताल के चंपा देवी पार्क में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. माया ने कहा कि हम अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहे है. पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी उनके साथ यहां पर मौजूद थे. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि टिकट बांटने में सर्वसमाज का ख्याल रखा किसी और को नहीं बसपा को वोट दें. कांग्रेस गलत नीतियों से सत्ता से बाहर है. कांग्रेस दलित,पिछड़ा विरोधी पार्टी है कांग्रेस ने बाबा साहेब का सम्मान नहीं किया.


बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया था. पू्र्व की सपा सरकार भी निशाना साधते हुए बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि सपा सरकार में गुंडे,माफियाओं का बोलबाला रहता है. वही कांग्रेस को महिलाओं की चिंता नहीं है और भाजपा सरकार में मुस्लिमों से भेदभाव हुआ है. BJP सरकार में मुसलमान परेशान रहा है.

बीजेपी सरकार में महंगाई,बेरोजगारी बढ़ी है. आने वाले 2 मार्च को और 7 मार्च को पूर्वांचल में चुनाव है जिसको लेकर कोई भी राजनितिक दल रिस्क नहीं लेना चाहता यही कारण है की सभी की निगाहे पूर्वांचल के वोटर्स पर टिकी हैं.प्रदेश में 7 चरणों में होने वाले मतदान में 4 चरण के मतदान हो चुके है पांचवे चरण का मतदान कल 27 फ़रवरी को होगा. आने वाले 2 और 7 मार्च को आखिरी दो चरणों के मतदान है. वोटों की गिनती 10 मार्च को एक साथ होगी.

Related Articles

Back to top button