Vikram Vedha की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, नहीं चला ऋतिक-सैफ का जादू !

शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी। काफी समय से चर्चा में रहने के बावजूद ओपनिंग डे पर देशभर में सिर्फ 11 करोड़...

शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी। काफी समय से चर्चा में रहने के बावजूद ओपनिंग डे पर देशभर में सिर्फ 11 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है। जो की फिल्म के बजट को देखते हुये काफी कम है।

ऋतिक और सैफ अली खान की फिल्म ने पहले दिन अंडर परफॉर्म किया है। ऋतिक रोशन जो कि तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इनके होने के बावजूद भी फिल्म का कलेक्शन उम्मीद से कम रहा। दरसल कई दर्शकों ने पहले ही ‘विक्रम वेधा’ के तमिल वर्जन को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा हुआ हैं। यही कारण है कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी।

आपको बता दें कि साल 2017 में इसी नाम से तमिल फिल्‍म रिलीज हुई थी। जिसके डायरेक्टर पुष्कर और गायत्री ही थे। जिसमें आर माधवन और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म को तमिल के साथ-साथ हिन्दी में भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

इसके अलावा मणिरत्नम की फिल्म पीएस -1 के साथ क्लैश भी ‘विक्रम वेधा’ के कम कलेक्शन का कारण हो सकता है। पीएस-1 ने वहीं देश भर में 80 करोड़ से अधिक की कमाई की है। मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-1, कल्कि कृष्णमूर्ति द्वारा लिखित इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। उम्मीद कर सकते हैं कि ‘विक्रम वेधा’ को वीकेंड का फायदा मिले और फिल्म बेहतर कलेक्शन करे।

Related Articles

Back to top button