सिद्धार्थनगर से इंसानियत को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसे सुनकर आप खुद भी हैरान रह जायेंगे.
जहा एक प्रेमी और प्रेमिका को उनके ही गांव वालों ने पकड़कर उनकी पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने गयी थी.
दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे, जहा गांव वालों ने उन्हें पकड़ लिया और प्रेमिका को रस्सी से बांधकर गाली-गलौज किया और उसे प्रताड़ित किया. वही उसका प्रेमी उसे पिटता हुआ देखकर फरार हो गया. सूत्रों के मुताबिक दोनों प्रेमी-प्रेमिका की शादी हो चुकी थी.
मामला शोहरतगढ़ के मधवापुर के पुरैना गांव का है, जहा लोगो ने प्रेमिका के साथ गाली – गलौज किया साथ ही लाठी -डंडो से पिटाई भी की. जिसका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो 7 दिन पुराना बताया जा रहा है.