नगीना सीट को लेकर रावण और अखिलेश में जंग, गठबंधन में हो सकता है खेला

सपा ने नगीना सीट से चंद्रशेखर रावण का पत्ता काटते हुए पूर्व अपर जिला जज एवं सत्र न्यायधीश मनोज कुमार को मैदान में उतार दिया है।

लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन से जुड़े पार्टियों के बीच सीटों को लेकर लगातार बंटवारा जारी है। इस बीच यूपी में इस मामले पर बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। यहाँ समाजवादी पार्टी ने गठबंधन में जुड़े आजाद समाज पार्टी के साथ बड़ा खेला करते हुए चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। सपा ने नगीना सीट से चंद्रशेखर रावण का पत्ता काटते हुए पूर्व अपर जिला जज एवं सत्र न्यायधीश मनोज कुमार को मैदान में उतार दिया है। ऐसे में सपा का साथ पाकर नगीना से चुनाव लड़ने वाला रावण का सपना अब सपना ही रह गया है।

दरअसल, समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के सहारे रावण लगातार नगीना सीट से ताल टिकते नजर आ रहे थे। मगर शनिवार यानी 16 मार्च को उनके इस उम्मीद पर साथी पार्टी सपा ने पानी फेर दिया। सपा ने यहां से पूर्व जज मनोज कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। ऐसे में अब उनके प्रत्याशी बनने से नगीना सीट से चंद्रशेखर आजाद के चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर विराम लग गया है।

खैर अब इस पूरे मामले पर रावण की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। सपा के इस फैसले पर आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर लिखा कि, ‘जो कमजोर होते है वही किस्मत का रोना रोते हैं। जिन्हें उगना होता है वो पत्थर का सीना चीर कर भी उगते हैं।’ अब रावण के इस बयान को सुनने के बाद ऐसी अटकलें लगनी शुरू हो गई है कि चंद्रशेखर नगीना से अकेले ही चुनाव लड सकते हैं।

Related Articles

Back to top button