WhatsApp ने जोड़ दिया नया फीचर, अब यूजर्स कर सकेंगे स्क्रीन शेयर, ऐसे करें उपयोग

मेटा ने व्हाट्सएप में एक बार फिर बड़ा धमाका किया है. वॉट्सऐप अब हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है.

मेटा ने व्हाट्सएप में एक बार फिर बड़ा धमाका किया है. वॉट्सऐप अब हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है. चाहे फैमिली हो या तो ऑफिस का कामकाज हो हर जगह संपर्क का आसान जरिया बन चुका है. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मेटा ने व्हाट्सएप में एक नया फीचर जोड़ दिया है. वाट्सऐप पर अब जल्द यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने की सुविधा मिलने वाली है.

फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग मोड में है. वेबबीटाइंफो के मुताबिक, यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर कर पाएंगे.वेबबीटाइंफो की ओर से जारी स्क्रीनशॉट के मुताबिक, नए फीचर के लिए डेडिकेटेड बटन दिया गया है जो कि डिस्प्ले में नीचे की तरफ दिया जाएगा. यह फीचर फिलहाल अभी वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.23.11.19 के लिए आया है. बीटा यूजर्स इस वर्जन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button