BJP ज्वाइन करेंगे आचार्य प्रमोद कृष्णम? योगी से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे…..

अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रमोद लोकसभा चुनाव से पहले BJP का दामन थामने जा रहे हैं। इस बीच वो CM योगी के सरकारी आवास उनसे मिलने पहुंचे

डिजिटल डेस्क: उत्तर प्रदेश के कांग्रेस में इस वक़्त कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। एक के बाद एक लगातार कांग्रेस का हाथ छोड़ते उसके दिग्गज नेताओं में अब आचार्य प्रमोद कृष्णम का नाम भी जुड चूका है। पार्टी का हाथ छोड़ने के बाद आचार्य लगातार सत्ता में बैठी मोदी सरकार के इर्द गिर्द घूमते नजर आ रहे हैं। प्रमोद कृष्णम की इन गतिविधियों को देखने के बाद अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रमोद लोकसभा चुनाव से पहले BJP का दामन थामने जा रहे हैं। इस बीच मंगलवार यानी 6 फरवरी को वो जैसे ही मुख्यमंत्री योगी के सरकारी आवास पर पहुंचें तो चर्चाओं का बाजार और गर्म हो गया।

CM योगी से मिलने पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम

दरअसल, आज यानी मंगलवार को आचार्य प्रमोद कृष्णम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके सरकारी आवास पहुंचे। इस बीच मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने वहां अपने आने का कारण भी बताया। प्रमोद कृष्णम ने बताया कि वो वहां मुख्यमंत्री को कल्कि पीठ का न्योता देने के लिए आये थें। उन्होंने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बोलै कि, मैंने यह न्योता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भी दिया है, अब वो आएं या न आएं यह उनकी मर्जी। बता दें, आचार्य पूर्व कांग्रेस नेता होने के साथ ही कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर भी हैं।

BJP में शामिल होने के सवाल पर कृष्णम का जवाब

इस बीच जब उनसे प्रधानमंत्री और योगी से मिलने के कारण कहीं BJP जोइनिंग तो नहीं है पूछने पर उन्होंने कहा कि, “देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को न्योता देना कोई गुनाह नहीं है, मैं यहाँ नेवता देने आया था। रही बात भारतीय जनता पार्टी की तो उसमें शामिल होने के लिए अभी किसी ने भी मुझसे नहीं कहा है। बाकी अगर राम का काम करना गुनाह है तो यह गुनाह की सजा भुगतने के लिए मैं तैयार हूं।”

श्री कल्कि धाम मंदिर का भूमि पूजन व शिलान्यास

गौरतलब है कि इन दिनों आचार्य श्री कल्कि धाम मंदिर के भूमि पूजन व शिलान्यास के कार्यक्रम के तैयारियों में व्यस्त हैं। इसी के मद्देनजर वो सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को वहां आने का निमंत्रण दे रहे हैं। श्री कल्कि धाम मंदिर के इस कार्यक्रम में देश भर के साधु संत और धर्म गुरु भी शामिल होंगे। वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि पीएम मोदी और UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां पहुंच कर तैयारियों का जायजा ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button