कम होगी सजा या रहेगी बरकरार ? आज़म के दो केसों में आज आएगा फैसला…

कोर्ट केम्पस से लेकर कलेक्ट्रेट तक पुलिस फोर्स लगा है सीओ सिटी ने जाकर ड्यूटी पॉइंट को चेक किया है।

रामपुर: सपा नेता आज़म खान के दो मुकदमों में फैसला आज कोर्ट से आएगा। आजम खां सीतापुर से कोर्ट आएंगे उनके बेटे अब्दुल्ला आजम हरदोई जेल से उनकी पत्नी तंजीन फातिमा जिला कारागार रामपुर से कोर्ट आएंगीं । कोर्ट केम्पस से लेकर कलेक्ट्रेट तक पुलिस फोर्स लगा है सीओ सिटी ने जाकर ड्यूटी पॉइंट को चेक किया है।

एक मुकदमा जिसमें आजम खान की पत्नी बेटा को 7 साल की सजा दो जन्म प्रमाणपत्र केस में हुई है, इस फैसले को सेशनकोर्ट में अपील की आज अपील पर फैसला आएगा आजम खान की सजा कम होगी या सजा बरकरार रहेगी ।

दूसरा केस पड़ोसी के घर में घुसकर मारपीट करने का है, जिसमें आजम खां समेत उनके भाई व अन्य अभियुक्त हैं। कोर्ट आज इस केस में भी फैसला सुनाएगी। केस एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button