Real Vs Fake: आप भी तो नहीं कर रहे फेक वेबसाइट से शॉपिंग, हो सकते हैं ठगी के शिकार, ऐसे करें जांच

आज के समय में ऑनलाइन पर्चेज का काफी ज्यादे क्रेज है. ऐसे मे हर कोई कभी न कभी ऑनलाइन शॉपिंग करता है. इसके पीछे कई कारण है. जैसे ज्यादे मात्रा में वराइटी और अच्छे और लुभावने ऑफर.

लखनऊ: डिजिटल डेस्क: आज के समय में ऑनलाइन पर्चेज का काफी ज्यादे क्रेज है. ऐसे मे हर कोई कभी न कभी ऑनलाइन शॉपिंग करता है. इसके पीछे कई कारण है. जैसे ज्यादे मात्रा में वराइटी और अच्छे और लुभावने ऑफर. इसी के साथ सामान घर बैठे पास तक आने का गारंटी. ऑनलाइन शऑपिंग करने के लिए हम वेबसाइट पर जाते है और अपने सामान को देखते है उसके बारे में पढ़ते है और उसे ऑर्डर कर देते है. फिर कुछ दिनों के भीतर ही प्रोडक्ट आपके डोरस्टेप कर डिलीवर हो जाता है.

इन सबके इतर क्या आपको पता है कि इन दिनों इंटरनेट पर फर्जी वेबसाइट का जाल बिछा हुआ. ऐसे में पहचान पाना मुश्किल सा हो गया है कि कौन सी वेबसाइट रियल है और कौन सी फेक है. कई खबरें सामने आती है जिसमे सुनने को मिलता है लोग साइबर क्राईम के शिकार हो गए हैं. ठगी के शिकार होने के बाद लोगों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है.

हालांकि इन सब घटनाओं से बचा भी जा सकता है. इस आर्टिकल में हम आपको वो उपाय बताने जा रहे है जिससे आप नकली और असली वेबसाईट में फर्क कर सकते हैं. उसके लिए आपको रखना होगा बस ये ध्यान…

URL में https और Lock का निशान जरूर देखें

URL में https और Lock का निशान बताता है कि वेबसाइट फुली सेक्योर है और इस वेबसाइट से खरीददारी की जा सकती है. दरअसल जिस वेबसाईट में URL में https और Lock का निशान होता है उसमे फर्जीवाड़ा की संभावना कम होती है. आपने जो वेबसाइट ओपन की है, अगर उसमें https:// न दिखे तो समझिये कि आप किसी फर्जी साइट पर हैं और तुरंत उस वेबसाइट को बंद कर दीजिए.

कैश ऑन डिलीवरी का नही होता है ऑप्शन

जो भी फर्जी वेबसाइट होती है उसका मोटिव होता है लोगों को ठगी का शिकार बनाना ऐसे में उनके पेमेंट मोड पर कोई भी कैश ऑन डिलीवरी का कोई विकल्प नहीं होता है. हालांकि अमूमन सारी वेबसाइट में कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प होता है. वही किसी में नही भी होता तो वो किसी विशेष लोकेशन के लिए नही होता. आप जिस वेबसाइट पर है अगर उसपर भी कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प नही है तो आप समझ जाईए की आप एक फर्जी वेबसाइट पर हैं. ऐसी वेबसाईट से शापिंग ना करें.

वेबसाइट के बारे में गूगल में करें सर्च

किसी ऐसी वेबसाइट से आप खरीददारी करने जा रहें है और आप उसके बारे में श्योर नहीं है तो आप उस वेबसाइट को विजिट करने से पूर्व गूगल पर जरुर सर्च करें. अगर गूगल में सर्च के दौरान वेबासाइट के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी न मिले तो हो सकता है कि वेबसाइट फर्जी हो.

कंटैक्ट इंफोर्मेंशन पर फोकस करें

किसी भी अनजान वेबसाइट से शापिंग करने से पूर्व उसके संपर्क स्थापिक करने के पते के बारे में पता लगाएं. दरअसल जो भी फर्जी वेबसाइट है वो किसी भी जगह पर अपना रियल कंटैक्ट इंफॉरमेंशन नही देती है. ऐसे में इस प्रकार की वेबसाइट से शॉपिंग करने से बचें.

Related Articles

Back to top button