कोरोना के नए वेरिएंट JN-1 मिलने के बाद अलर्ट जारी, कर्नाटक में 60 साल से ऊपर के लोगों लिए मास्क अनिवार्य

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडु राव ने केरल से सटे इलाकों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

केरल में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 के नए मरीज मिलने के बाद पड़ोसी राज्य कर्नाटक में 60 साल से अधिक अधिक उम्र के ऐसे लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है जिन्हें सर्दी, खांसी और बुखार सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं। बता दें कि बीते दिनों केरल में कोविड-19 के सब वेरिएंट जेएन-1 का एक मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडु राव ने केरल से सटे इलाकों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। लोगों की आवाजाही और एकत्रित होने पर किसी तरह की पाबंदी की आवश्यकता नहीं है। 60 साल से कम लोगों को मास्क पहनने की सिर्फ सलाह दी जा रही है। अनिवार्य नहीं है। उन्होंने बताया कि अभी चिंता की कोई बात नहीं है।  

उन्होंने बताया कि 60 साल से अधिक आयु वाले लोग जिन्हें हृदय एवं गुर्दे संबंधी बीमारी, खांसी, सर्दी और बुखार है, उन्हें मास्क पहनना अनिवार्य है। इसके साथ ही उन्होंने अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए अलर्ट जारी किया है। केरल से सटे इलाकों -कोडागु, दक्षिण कन्नड़, चामराजनगर निगरानी और सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

Related Articles

Back to top button