अखिलेश यादव का बड़ा हमला, UCC से बड़ा मुद्दा पिछड़े और दलितों का सम्मान, वोट की राजनीति से जल रहा मणिपुर

उन्होने कहा कि कांवड़ियों पर फूल बरसाए जा रहे हैं लेकिन मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आज मेरठ दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होने सरकार पर जमकर आरोप लगाए। अखिलेश यादव ने कहा कि “इस बार जनता तय करेगी कि एक तरफ वो लोग होंगे जो भारत और भारत के संविधान को बचाना चाहते हैं और दूसरी तरफ वो हैं जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं। मणिपुर आरएसएस की विभाजनकारी नीति और भाजपा की वोट की राजनीति की वजह से जल रहा है।”

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान को खत्म करने वाले लोग डरे हुए हैं, RSS की विभाजन कारी नीति बीजेपी की वोट बैंक की राजनीति की वजह से मणिपुर जल रहा है। उन्होने कहा कि इंडिया एलाइंस पर बोलने से पहले बीजेपी को मणिपुर पर बोलना चाहिए।

मेरठ में किठौर में युवती की नग्न अवस्था में पिटाई पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए और वीडियो की जांच होनी चाहिए। औरंगजेब के म्यूजियम बनाने पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए म्यूजियम बनाया जा रहा था, औरंगजेब म्यूजियम के अंदर गंगा जमुना की तहजीब देना हमारा मकसद था,

अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 में बीजेपी का इंडिया गठबंधन सफाया करेगा। गठबंधन पर बोलेते हुए अखिलेश यादन ने कहा कि इंडिया एलायंस का मतलब डेवलपमेंट और इंक्लूसिव है। उन्होेने कहा कि UCC से बड़ा मुद्दा पिछड़े और दलितों के सम्मान का है, बीजेपी के लोग सीएचसी को बेचने के बाद अस्पताल को बेचने का काम करेंगे।

मेरठ के कांवड़ यात्रा पर बोलते हुए कहा कि कांवड़ हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को 1 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए, कांवड़ियों की जान सरकार और बिजली विभाग की लापरवाही से गई है। उन्होने कहा कि कांवड़ियों पर फूल बरसाए जा रहे हैं लेकिन मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button