ज्ञानवापी में शुरू हुआ ASI सर्वे, मुस्लिम पक्ष ने एक बार फिर किया सर्वे का बहिष्कार…

वाराणसी। हाई कोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर ज्ञानवापी में ASI सर्वे शुरू कर दिया गया है। ज्ञानवापी सर्वे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। ज्ञानवापी मार्ग पर किसी भी वाहन के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है, तो वही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। ज्ञानवापी में ASI सर्वे की प्रक्रिया में हिंदू पक्ष के अधिवक्ता और वादिनी के साथ पक्षकार शामिल हुए, तो वही एक बार फिर ASI सर्वे से मुस्लिम पक्ष ने दूरी बनाई है। मुस्लिम पक्ष ने सर्वे की प्रक्रिया में शामिल होने से इंकार कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट में अपील का हवाला देकर मुस्लिम पक्ष ने बनाई ASI सर्वे से दूरी…

ज्ञानवापी में ASI सर्वे को लेकर मुस्लिम पक्ष ने एक बार फिर कोर्ट का हवाला देकर दूरी बनाई है। अनुजमन इंतजामिया मजीद कमेटी ने गुरुवार को प्रयागराज हाई कोर्ट के द्वारा ASI सर्वे पर जिला अदालत के आदेश को बरकरार रखने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही। ऐसे में शुक्रवार से ज्ञानवापी में शुरू हुए ASI सर्वे में मुस्लिम पक्ष शामिल नही हुआ। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने सर्वे मैं मुस्लिम पक्ष में शामिल ना होने पर कहा कि प्रयागराज हाई कोर्ट के द्वारा ज्ञानवापी में ASI करवाए जाने के आदेश के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में अपील करना सुनिश्चित किया गया है। ऐसे में शीर्ष अदालत के आदेश तक सर्वे को स्थगित किया जाए जो न्यायालय के सिद्धांतों के अनुरूप होगा। दिल्ली से मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता ने भी इसी आशय का एक पत्र यहां के अधिकारी को भी भेजकर सर्वे को माननीय सर्वोच्च न्यायालय की सुनवाई की सूचना प्रेषित किया है। गुरुवार की देर रात को ही अंजुमन में मीटिंग करता है किया है कि अंजुमन इस सर्वे में शामिल नही होगा।

हर -हर महादेव के उद्घोष के साथ सर्वे में शामिल हुआ हिंदू पक्ष, ASI सर्वे पर जताया हर्ष…

ज्ञानवापी सर्वे में शामिल होने के लिए पहुंचे हिंदू पक्ष ने ASI सर्वे को लेकर हर्ष व्यक्त किया। हिंदू पक्ष के पक्षकार सोहन लाल आर्या ने के सर्वे में शामिल होने से पहले कहा कि एसी सर्वे से ज्ञानवापी का सच दुनिया के सामने आएगा। औरंगजेब ने किस प्रकार से ज्ञानवापी का विध्वंस किया और वहां मस्जिद बनाया यह सच ASI सर्वे से सामने आएगा। वही हिंदू पक्ष के अधिवक्ता ने कहा कि ASI सर्वे न्यायालय के आदेश के अनुरूम किया जाएगा। ज्ञानवापी को कोई क्षति न हो इसके लिए ASI टीम ने आश्वस्त किया हुआ कि सर्वे के दौरान ज्ञानवापी को कोई क्षति नहीं पहुंचेगी।

सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम, ज्ञानवापी मार्ग पर वाहनों पर लगा प्रतिबंध

ज्ञानवापी में ASI सर्वे को लेकर सुरक्षा के कार्य इंतजाम किए गए हैं। ज्ञानवापी जाने वाले मार्ग पर पूरी तरह से वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। सुबह करीब 7:30 से शुरू हुई ASI सर्वे से पहले ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 को खाली करवा दिया गया। इस मार्ग पर केवल राहगीरों को पैदल और श्रद्धालुओं को एंट्री दिया जा रहा है। वही मीडिया को भी ज्ञानवापी से दूर रखा गया है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के क्षेत्र में सिविल पुलिस और एनआईए की टीम एक्टिव है। ज्ञानवापी सर्वे को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी पुलिस ने नजर बनाए रखी है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी

Related Articles

Back to top button