ज्ञानवापी परिसर में रोका गया ASI सर्वे, परिसर से बाहर निकली टीम

लेकिन जुमे की नमाज तक के लिए सर्वे को रोका गया है. ज्ञानवापी में ASI सर्वे का काम रोका गया है.

वाराणसी– ज्ञानवापी परिसर में ASI की टीम सर्वे का काम कर रही थी. लेकिन जुमे की नमाज तक के लिए सर्वे को रोका गया है. ज्ञानवापी में ASI सर्वे का काम रोका गया है. ज्ञानवापी परिसर से ASI की टीम निकली है. दोपहर 2 बजे तक सर्वे का काम नहीं होगा.

सर्वे को लेकर हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी का कहना है कि ”ASI ही बता सकता है कि सर्वे पूरा करने में कितने दिन लगेंगे. अयोध्या में राम मंदिर का सर्वे पूरा करने में 7-8 महीने लग गए. वहीं, ज्ञानवापी मामले पर हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा, “इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कल (गुरुवार) को ASI को सर्वेक्षण करने की अनुमति दी थी. ASI और जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. हम भी वहां जा रहे हैं. यह सर्वेक्षण इतिहास रचने की ओर एक कदम है.

बता दें कि ज्ञानवापी में ASI सर्वे को लेकर मुस्लिम पक्ष ने एक बार फिर कोर्ट का हवाला देकर दूरी बनाई है. अनुजमन इंतजामिया मजीद कमेटी ने गुरुवार को प्रयागराज हाई कोर्ट के द्वारा ASI सर्वे पर जिला अदालत के आदेश को बरकरार रखने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही. ऐसे में शुक्रवार से ज्ञानवापी में शुरू हुए ASI सर्वे में मुस्लिम पक्ष शामिल नहीं हुआ. अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने सर्वे मैं मुस्लिम पक्ष में शामिल ना होने पर कहा कि प्रयागराज हाई कोर्ट के द्वारा ज्ञानवापी में ASI करवाए जाने के आदेश के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में अपील करना सुनिश्चित किया गया है.ऐसे में शीर्ष अदालत के आदेश तक सर्वे को स्थगित किया जाए जो न्यायालय के सिद्धांतों के अनुरूप होगा. दिल्ली से मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता ने भी इसी आशय का एक पत्र यहां के अधिकारी को भी भेजकर सर्वे को माननीय सर्वोच्च न्यायालय की सुनवाई की सूचना प्रेषित किया है. गुरुवार की देर रात को ही अंजुमन में मीटिंग करता है किया है कि अंजुमन इस सर्वे में शामिल नही होगा.

Related Articles

Back to top button