पाक के राष्ट्रपति बन सकते हैं आसिफ अली जरदारी,गठबंधन वाली सरकार बनने की उम्मीद!

पाकिस्तान में आर्थिक समस्या के साथ सियासी हलचल भी जोरों पर है. राष्ट्रपति के लिए एक नाम की चर्चा खूब तेजी से हो रही है.पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेता आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं.

डिजिटल डेस्क- इन दिनों पाकिस्तान में आर्थिक समस्या के साथ सियासी हलचल भी जोरों पर है. राष्ट्रपति के लिए एक नाम की चर्चा खूब तेजी से हो रही है.पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेता आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं.

मीडिया रिपोर्टस की माने तो पीएमएल-एन और पीपीपी में गठबंधन के बाद अगर स्थिति में बदलाव नहीं होता है तो देश में पीएमएल-एन पार्टी का प्रधानमंत्री और पीपीपी का राष्ट्रपति देखने को मिलेगा.

दरअसल, 8 फरवरी को पाकिस्तान में आम चुनाव हुए थे.इस चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिली थी.जिसके बाद देश में कोई भी अभी तक कोई भी सरकार नहीं बनी थी.अब किसी भी प्रमुख दल को स्पष्ट बहुमत न मिलने की वजह से पाकिस्तान में गठबंधन सरकार बनने की उम्मीद है. इन दोनों दलों के एक साथ आने का मतलब है कि जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के जरिए समर्थित निर्दलीय प्रत्याशियों को पार्लियामेंट में ज्यादा सीट मिलने के बावजूद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सत्ता में नहीं आ पाएगी.

Related Articles

Back to top button