विकासखण्ड सभागार से हटकर देवाल के दूरस्थ गांव घेस में हुई BDC बैठक, ग्रामीणों ने जताई खुशी !

देवाल विकासखण्ड के ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने लीक से हटकर एक अनोखी पहल की शुरुआत की है जहां आम तौर पर bdc की बैठकें विकासखण्ड के सभागार में होती आयी है वहीं देवाल ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने bdc की बैठक देवाल विकासखण्ड के दूरस्थ गांव घेस में आयोजित की गई

घेस में BDC बैठक के आयोजन से जहां घेस के ग्रामीणों ने खुशी जताई। वहीं देवाल प्रमुख दर्शन दानू ने आगे भी इसी क्रम को बरकार रखते हुए अगली bdc बैठक लोहाजंग में और उसके बाद पिंडर घाटी के सुदूरवर्ती गांवों में आयोजित करने का फैसला लिया है।

Bdc बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के सम्मुख सड़क ,बिजली,पानी के मुद्दे उठाए वहीं जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कार्य की गुणवत्ता को लेकर जनप्रतिनिधियों ने खासी नाराजगी जताई। जिस पर देवाल प्रमुख ने जांच कमेटी का गठन कर जांच करने की बात कही। वहीं घेस में आयोजित bdc बैठक में दिव्यांगजनो के लिए मेडिकल शिविर लगाए गए।

घेस में bdc के आयोजन पर जहां स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। वहीं ब्लॉक प्रमुख देवाल ने घेस में bdc के आयोजन पर बोलते हुए कहा कि घेस जैसे दूरस्थ गांव में bdc बैठक के आयोजन के पीछे उनकी यही मंशा थी। अधिकारी भी दूरस्थ गांवो में आकर ये देख सकें कि किन परिस्थितियों में यहां के ग्रामीण अपना जीवन यापन करते हैं।

Related Articles

Back to top button