चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, राज्यसभा सदस्य अजय प्रताप सिंह ने दिया इस्तीफा

खबर है कि शनिवार यानी 16 मार्च को राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान में कुछ ही समय सेष है। इस बीच उससे पहले ही भाजपा को बड़ा झटका लगा है। खबर है कि शनिवार यानी 16 मार्च को राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

सियासी जानकारों की मानें तो अजय प्रताप सिंह लोकसभा चुनाव में टिकट ना मिलने से नाराज़ चल रहे थे। उन्होंने अपना इस्तीफा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भेज दिया है और इसकी कॉपी सोशल मिडिया पर पोस्ट कर सिकी जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

अब उनके इस्तीफा के बाद ऐसी अटकलें लग रही है कि, “अजय प्रताप सिंह सीधी से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते है। हालांकि इस बात का कोई आधिकारिक ऐलान उनके तरफ से नहीं किया गया है।

इस मामले पर उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने आगे को लेकर कुछ भी तय नहीं किया है। अभी उन्होंने सिर्फ भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। गौरतलब है कि अजय प्रताप सिंह समेत चार राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल 2024 को खत्म हो रहा है। इन सीटों के लिए चुनाव हो चुके है।

Related Articles

Back to top button