पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा विस्फोट, कई लोगों की मौत, सैकड़ों लोग हुए घायल

बता दें कि एक कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी की सभा में ये विस्फोट हुआ था. कहा जा रहा है कि इस विस्फोट में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए.

डिजिटल डेस्क- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए बम विस्फोट की घटना में अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि एक कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी की सभा में ये विस्फोट हुआ था. कहा जा रहा है कि इस विस्फोट में बड़ी संख्या में करीब 100 से ज्यादा लोग घायल भी हुए. रविवार को हुए धमाके का एक वीडियो भी सामने आया है. धमाका काफी ज्यादा जोरदार रहा है.

घटना को लेकर जानकारी दी गई कि ये धमाका ठीक उसी समय में हुआ, जब भीड़ में शामिल लोग अपने नेता के जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. एक पल में ही माहौल बदल गया.जब विस्फोट हुआ. धमाके के बाद पूरा सभास्थल तहस-नहस हो गया. धमाके के साथ धुएं का गुबार निकला और लोगों को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या हैं. कई शव क्षत-विक्षत हालत में दिखाई दिए.
जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (एफ) पार्टी के नेताओं को निशाना बनाने के लिए ये विस्फोट किया गया था.

इस मामले में जेयूआई-एफ नेता हाफिज हमदुल्ला ने कहा कि मैं विस्फोट की कड़ी निंदा करता हूं, और इसके पीछे जो लोग हैं. उन्हें ये संदेश देना चाहिए. ये जिहाद नहीं बल्कि आतंकवाद हैं. उन्होंने कहा कि ये मानवता और बाजौर पर हमला है.

विस्फोट में घायल हुए लोगों का इलाज जारी है. लोगों से अपील की जा रही है कि घायल लोगों की मदद करें. घायल लोगों के लिए रक्तदान करने की भी अपील की गई.

Related Articles

Back to top button