एंटी करप्शन टीम के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, ग्राम विकास अधिकारी को घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एंटी करप्शन विभाग के हांथ बड़ी कामयाबी हांथ लगी है। गोरखपुर की एंटी करप्शन की टीम ने बनकटा ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी रजनीश कुमार भारती को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई ग्राम पंचायत सिरसिया पवार के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुशील मिश्र के शिकायत पर हुई है।

आपको बता दें कि बनकटा ब्लाक के सिरसिया पवार गांव के रहने वाले सुशील मिश्र ने एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम से यह शिकायत की थी कि हमारे ग्राम पंचायत में नियुक्त ग्राम विकास अधिकारी रजनीश कुमार भारती हमारे गांव में हुए विकास कार्यों मैं 10% का कमीशन मांगते हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारी बिना कमीशन के गांव का कोई काम नही करते हैं। मैंने इसे कई बार रिक्वेस्ट किया और शिकायत की लेकिन फिर भी VDO नहीं माने और कमीशन के लिए हमारे माता जी पुष्पा देवी, जो कि ग्राम प्रधान हैं, को परेशान करते हैं। जिसके चलते मैंने एंटी करप्शन टीम गोरखपुर से शिकायत की थी

जानकारी के मुताबिक आज एंटी करप्शन टीम ने ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी रजनीश कुमार भारती को ब्लॉक गेट से घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button